इमरान के कहने पर प्रधानमंत्री आवास के शौचालय में बंद कर दिए गए थे पाकिस्तानी एफआईए के प्रमुख |

इमरान के कहने पर प्रधानमंत्री आवास के शौचालय में बंद कर दिए गए थे पाकिस्तानी एफआईए के प्रमुख

इमरान के कहने पर प्रधानमंत्री आवास के शौचालय में बंद कर दिए गए थे पाकिस्तानी एफआईए के प्रमुख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : October 6, 2022/1:09 am IST

इस्लामाबाद, पांच अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) के पूर्व महानिदेशक बशीर मेमन ने एक हैकर के इस दावे की पुष्टि की है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर उन्हें शौचालय में बंद कर दिया गया था। इससे जुड़ी खबरें बुधवार को मीडिया में आईं।

गौरतलब है कि एक हैकर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर मेमन और खान के बीच हुई बैठक का पूरा घटनाक्रम साझा किया था। हालांकि अब ये ट्वीट हटा दिए गए हैं।

जिओ टीवी के अनुसार, मेमन ने हैकर के दावों की पुष्टि करते हुए कहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरियम नवाज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर उन्होंने खान से रूखे लहजे में बात की थी।

खबर के अनुसार, इसके बाद इमरान खान के तत्कालीन प्रधान सचिव आजम खान ने मेमन का हाथ पकड़ा और उन्हें शौचालय में बंद कर दिया।

मेमन ने कहा, ‘‘आजम खान ने मुझे मेरे व्यवहार के लिए फटकारा भी।’’

यह पूरा मामला पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर आया था।

भाषा अर्पणा नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)