पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 21 मई को चीन की यात्रा पर जाएंगे |

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 21 मई को चीन की यात्रा पर जाएंगे

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 21 मई को चीन की यात्रा पर जाएंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : May 20, 2022/3:02 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 20 मई (भाषा) चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के विशेष न्योते पर पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 21 और 22 मई को बीजिंग की यात्रा करेंगे।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि बिलावल की यह यात्रा चीन के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंध स्थापित होने की 71वीं सालगिरह के मौके पर हो रही है।

बयान में कहा गया, ‘‘पिछले महीने पदभार ग्रहण करने के बाद यह विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी।’’

विदेश विभाग ने बताया कि इस दौरान विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार और वरिष्ठ अधिकारी भी मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

विदेश मंत्री बिलावल इस दौरान वांग यी के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे। बयान में कहा गया कि दोनों नेता समग्र द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और विशेष तौर पर चीन-पाकिस्तान के बीच मजबूत व्यापारिक एवं आर्थिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)