पाकिस्तान को अमेरिका से मिल सकती हैं एआईएम-120 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें: रिपोर्ट

पाकिस्तान को अमेरिका से मिल सकती हैं एआईएम-120 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें: रिपोर्ट

पाकिस्तान को अमेरिका से मिल सकती हैं एआईएम-120 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें: रिपोर्ट
Modified Date: October 8, 2025 / 12:13 am IST
Published Date: October 8, 2025 12:13 am IST

इस्लामाबाद, सात अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान को अमेरिका से ‘एआईएम-120 उन्नत मध्यम दूरी’ की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (एएमआरएएएम) मिलने की संभावना है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर में दी गई।

समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में प्रकाशित एक खबर के अनुसार अमेरिका के युद्ध मंत्रालय (डीओडब्ल्यू) की ओर से हाल ही में अधिसूचित एक हथियार अनुबंध में एआईएम-120 एएमआरएएएम के खरीदारों में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है।

अधिसूचना में कहा गया है ‘‘ इस अनुबंध में ब्रिटेन, पोलैंड, पाकिस्तान, जर्मनी, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, रोमानिया, कतर, ओमान, कोरिया, यूनान, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल, सिंगापुर, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, जापान, स्लोवाकिया, डेनमार्क, कनाडा, बेल्जियम, बहरीन, सऊदी अरब, इटली, नॉर्वे, स्पेन, कुवैत, फिनलैंड, स्वीडन, ताइवान, लिथुआनिया, इजराइल, बुल्गारिया, हंगरी और तुर्की को विदेशी सैन्य बिक्री शामिल है।’’

 ⁠

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान को कितनी नयी एएमआरएएएम मिसाइलें दी जाएंगी लेकिन इस खबर के सामने आने से पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 बेड़े के उन्नत होने की चर्चा हो रही है।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में