पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के हालात पर ओआईसी परिषद के सत्र की मेजबानी करने की पेशकश की

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के हालात पर ओआईसी परिषद के सत्र की मेजबानी करने की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - November 30, 2021 / 12:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

इस्लामाबाद, 29 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान की स्थिति पर इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की परिषद के विशेष सत्र की मेजबानी करने की पेशकश की। साथ ही सदस्य देशों से भोजन और अन्य आवश्यक चीजों की कमी से जूझ रहे अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने का आग्रह किया।

ओआईसी की अध्यक्षता कर रहे सऊदी अरब की पहल के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विशेष सत्र की मेजबानी को लेकर घोषणा की।

कुरैशी ने कहा, ” पाकिस्तान इस पहल का पूरी तरह से समर्थन करता है। हमने 17 दिसंबर, 2021 को इस्लामाबाद में बैठक की मेजबानी करने की भी पेशकश की है। हमें विश्वास है कि ओआईसी के सदस्य देश इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।”

भाषा

शफीक देवेंद्र

देवेंद्र