पाकिस्तान में तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर का इजाफा

पाकिस्तान में तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर का इजाफा

  •  
  • Publish Date - May 27, 2022 / 01:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

इस्लामाबाद, 26 मई (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने बृहस्पतिवार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह मूल्यवृद्धि आधी रात से लागू हो गयी।

इसके बाद पेट्रोल 179.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन 155.95 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने यहां एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि नई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी। इससे एक दिन पहले कतर में पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच आर्थिक सहायता को लेकर हुई बातचीत बेनतीजा रही थी।

भाषा यश वैभव

वैभव