पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने दोहा में चीन के उपराष्ट्रपति हान से मुलाकात की

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने दोहा में चीन के उपराष्ट्रपति हान से मुलाकात की

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने दोहा में चीन के उपराष्ट्रपति हान से मुलाकात की
Modified Date: November 6, 2025 / 12:31 am IST
Published Date: November 6, 2025 12:31 am IST

इस्लामाबाद, पांच नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग ने बुधवार को दोहा में मुलाकात की तथा आपसी विश्वास, सम्मान व क्षेत्रीय शांति तथा समृद्धि के लिए साझा दृष्टिकोण पर आधारित सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और गहरा करने का संकल्प दोहराया।

यह बैठक कतर की राजधानी दोहा में चार से छह नवंबर तक आयोजित दूसरे वैश्विक सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन से इतर हुई।

जरदारी इस सम्मेलन में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

 ⁠

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने आपसी विश्वास, सम्मान और क्षेत्रीय शांति एवं समृद्धि के साझा दृष्टिकोण पर आधारित सदाबहार रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और गहरा करने के अपने संकल्प को दोहराया।

उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आपसी हित के मुद्दों पर घनिष्ठ सहयोग जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।

भाषा खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में