पाकिस्तान ने एलओसी पार आतंकियों के शिविर होने संबंधी भारतीय सेना प्रमुख की टिप्पणी को खारिज किया |

पाकिस्तान ने एलओसी पार आतंकियों के शिविर होने संबंधी भारतीय सेना प्रमुख की टिप्पणी को खारिज किया

पाकिस्तान ने एलओसी पार आतंकियों के शिविर होने संबंधी भारतीय सेना प्रमुख की टिप्पणी को खारिज किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 14, 2022/12:22 am IST

इस्लामाबाद, 13 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार ”लॉन्च पैड” (आतंकियों के शिविर) और ”प्रशिक्षण” केंद्र होने संबंधी भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे की टिप्पणी को ”बेबुनियाद आरोप” करार देते हुए खारिज कर दिया।

सेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नरवणे ने बुधवार को कहा था कि एलओसी के दूसरी (पाकिस्तान की) तरफ आतंकियों के ‘‘लॉन्च पैड’’ और प्रशिक्षण केंद्रों में मौजूद लगभग 350 से 400 आतंकवादियों की बार-बार घुसपैठ की कोशिशें उनके नापाक इरादों का खुलासा करती हैं।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इन ”बेबुनियाद आरोपों” में कोई नयी बात नहीं है और ये आरोप ”पाकिस्तान विरोधी दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार” का हिस्सा हैं।

बयान में कहा गया कि यह टिप्पणी जम्मूकश्मीर से अंतरराष्ट्रीय ध्यान भटकाने का एक प्रयास है।

विदेश कार्यालय ने कहा कि जम्मूकश्मीर समेत सभी विवादों के समाधान के लिए पाकिस्तान, भारत के साथ सार्थक वार्ता के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers