पाकिस्तान ने हवाई अभियान के लिए अमेरिका से समझौते की रिपोर्ट को खारिज किया |

पाकिस्तान ने हवाई अभियान के लिए अमेरिका से समझौते की रिपोर्ट को खारिज किया

पाकिस्तान ने हवाई अभियान के लिए अमेरिका से समझौते की रिपोर्ट को खारिज किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : October 23, 2021/6:07 pm IST

इस्लामाबाद, 23 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान ने शनिवार को तालिबान शासित अफगानिस्तान में खुफिया अभियानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग पर अमेरिका के साथ समझौते संबंधी खबरों को खारिज कर दिया।

विदेश कार्यालय ने उन खबरों से जुड़े मीडिया के सवालों के जवाब में एक बयान जारी किया, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ सैन्य और खुफिया अभियान चलाने के लिए दोनों देशों के बीच एक समझौते को औपचारिक रूप देने का संकेत दिया गया था।

हालांकि, बयान में कहा गया, ”पाकिस्तान और अमेरिका के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लंबे समय से सहयोग जारी है और दोनों पक्ष नियमित रूप से चर्चा करते रहे हैं।”

सीएनएन न्यूज ने शुक्रवार को अमेरिकी संसद के सदस्यों के साथ हुई ब्रीफिंग के विवरण से परिचित तीन सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका अफगानिस्तान में अभियान चलाने के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने के लिए उसके साथ एक समझौते के करीब था।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)