दिग्गज एक्टर हुसैन का निधन, जीतेंद्र और रेखा संग भी कर चुके थे काम…

Pakistani actor Talat Hussain passes away: दिग्गज एक्टर हुसैन का निधन, जीतेंद्र और रेखा संग भी कर चुके थे काम

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 07:41 PM IST

Pakistani actor Talat Hussain passes away: कराची। पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता तलत हुसैन का लंबी बीमारी के बाद रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। रेडियो, टीवी, थिएटर और सिनेमा के दिग्गज हुसैन को ‘‘बंदिश’’, ‘‘कारवां’’, ‘‘हवाएं’’ और ‘‘परछाइयां’’ जैसे धारावाहिकों के साथ-साथ कई फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए पहचाना जाता था। उन्होंने भारतीय फिल्म ‘‘सौतन की बेटी’’ में भी अभिनय किया था।

Read  more: Two SAF Jawans Died: SAF के दो जवानों की हुई रहस्यमयी मौत, BEER पीने के बाद बिगड़ी थी तबियत 

पाकिस्तान कला परिषद, कराची के अध्यक्ष अहमद शाह ने हुसैन की मौत की खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभिनेता का लंबे समय से कराची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दिल्ली में जन्मे हुसैन अपनी अनूठी अभिनय शैली के लिए प्रसिद्ध थे, जिसके लिए उन्हें 1982 में ‘प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस’ पुरस्कार भी मिला, जो पाकिस्तान का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है।

Read  more: जल्द शुरू होगा इन राशियों का गोल्डन टाइम, बरसेगा खूब सारा पैसा, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता… 

Pakistani actor Talat Hussain passes away: उन्हें 2021 में ‘सितारा-ए-इम्तियाज’ पुरस्कार से भी नवाजा गया था। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई अन्य हस्तियों ने हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हे श्रद्धांजलि दी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp