पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होंगे

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होंगे

  •  
  • Publish Date - May 22, 2022 / 10:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

इस्लामाबाद, 22 मई (भाषा) पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 23 से 26 मई के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में भाग लेंगे। विदेश कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि बिलावल को डब्ल्यूईएफ अध्यक्ष द्वारा आमंत्रित किया गया है और उनकी इस यात्रा में विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार भी साथ होंगी। बिलावल ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद अमेरिका और चीन का दौरा किया है।

बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 23 से 26 मई तक स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेंगे।’ इसके साथ ही वह बैठक में भाग लेने वाले अपने समकक्षों से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान वह मीडिया से भी बातचीत करेंगे।

भाषा

अविनाश नरेश

नरेश