फलस्तीनी अधिकार समूहों ने इजराइल के आतंकवादी संगठन का ठप्पा हटने की उम्मीद जताई |

फलस्तीनी अधिकार समूहों ने इजराइल के आतंकवादी संगठन का ठप्पा हटने की उम्मीद जताई

फलस्तीनी अधिकार समूहों ने इजराइल के आतंकवादी संगठन का ठप्पा हटने की उम्मीद जताई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 23, 2021/8:46 pm IST

रामल्ला, 23 अक्टूबर (एपी) फलस्तीन के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के बाद इजराइल द्वारा छह फलस्तीनी मानवाधिकार संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित करने के फैसले को पलटने में मदद मिलेगी।

छह संगठनों में से दो ने कहा कि उन्हें अपनी नई स्थिति की अनिश्चितता के बावजूद भूमिगत होने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा, जिससे इज़राइल को समूहों के कार्यालयों पर छापा मारने, संपत्ति जब्त करने, कर्मचारियों को गिरफ्तार करने आदि की अनुमति देगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ के फैसले को चुनौती देना चाहते हैं।

इजराइल ने आरोप लगाया कि छह समूह पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फलस्तीन के लिए मुखौटा हैं। यह एक छोटा, धर्मनिरपेक्ष वामपंथी आंदोलन है जिसमें एक राजनीतिक दल और एक हथियारबंद गुट है जिसने इजराइलियों के खिलाफ घातक हमले किये हैं।

एपी

वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)