Attack: बीच बाजार में लोगों पर हमला, अर्धसैनिक समूह ने दनादन दागी गोलियां, मौके पर ही थम गई 54 लोगों की सांसें
People were attacked in the middle of the market, paramilitary group fired bullets continuously
UP Crime News / Image Source: IBC24
काहिरा: सूडान की सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक अर्धसैनिक समूह ने ओमडुरमैन शहर में एक बाजार में हमला किया जिसमें 54 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Read More : Aaj Ka Rashifal: आज बन रहा है ये खास योग, जमकर पैसा कमाएंगे इस राशि के लोग, जानें अन्य का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को सबरीन मार्केट में ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) द्वारा किए गए हमले में कम से कम 158 अन्य लोग घायल हो गए। आरएसएफ की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
संस्कृति मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हताहत हुए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमले से ‘‘निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है।’’

Facebook



