फाइजर के सीईओ कोरोना वायरस से संक्रमित |

फाइजर के सीईओ कोरोना वायरस से संक्रमित

फाइजर के सीईओ कोरोना वायरस से संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : August 15, 2022/11:01 pm IST

वाशिंगटन, 15 अगस्त (एपी) कोरोना वायरस के खिलाफ टीका बनाने वाली प्रमुख कंपनी फाइजर के शीर्ष कार्यकारी अधिकारी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने हालांकि, कहा कि उनमें संक्रमण के बहुत मामूली लक्षण हैं।

कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अल्बर्ट बोर्ला ने सोमवार को कहा कि वह फाइजर की दवा पैक्सलोविड खा रहे हैं और पृथकवास में हैं।

उन्हें कोविड-रोधी टीके की चार खुराकें दी गई हैं। कंपनी द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द ठीक होने का भरोसा है।

अमेरिका में 12.8 करोड़ लोगों को फाइजर कंपनी के टीके की दो खुराकें दी जा चुकी हैं वहीं करीब 6.1 करोड़ लोगों को एक बूस्टर खुराक भी दी गई है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि टीका अब भी अस्पताल में भर्ती होने और गंभीर बीमारी से बचाने में ठोस सुरक्षा प्रदान करता है, लेकिन वायरस के स्वरूपों में परिवर्तन के कारण टीकों की प्रभावशीलता सटीक नहीं रह जाती है।

एपी अविनाश सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers