देश में 21 जून को खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, PM जॉनसन ने तैयार किया रोडमैप, कहा- हम कितने सतर्क रहते हैं, खुलते ही पता चलेगा

देश में 21 जून को खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, PM जॉनसन ने तैयार किया रोडमैप, कहा- हम कितने सतर्क रहते हैं, खुलते ही पता चलेगा

  •  
  • Publish Date - February 23, 2021 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

लंदन, 23 फरवरी (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के कारण लागू सख्त पाबंदियों में से ज्यादातर के 21 जून को समाप्त होने को लेकर वह बहुत आशान्वित हैं।

Read More News: यहां घटना होने से पहले पहुंची पुलिस, बचा लिया महिला और दो बच्चों को फांसी के फंदे से

जॉनसन ने संसद में चार चरणों का एक रोडमैप पेश किया है, उसी के तहत महामारी के कारण देश में लागू ज्यादातर पाबंदियों को 21 जून से हटा लिया जाएगा।

Read More News:  जहां-जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां-तहां कांग्रेस का बंटाधार, उत्तर को मुक्त कर चले दक्षिण की ओर:

लंदन के एक स्कूल के दौरे पर जॉनसन से पूछा गया था कि अपने रोडमैप को लागू करने को लेकर उनमें कितना विश्वास है। यह रोडमैप इंग्लैंड में आठ मार्च से शुरू हो रहे पूरी तरह से घर में बंद रहने वाले सख्त लॉकडाउन को धीरे-धीरे समाप्त करने की चरणबद्ध प्रक्रिया है।

Read More News: 17 गांव के बाद अब गायब हुआ तालाब का 4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र! रसूखदारों को फायदा पहुंचाने रचा गया षडयंत्र?

इसके तहत स्कूलों को खोलना पहला चरण होगा। मार्च के अंत से लोगों को आपस में मिलने-जुलने की अनुमति होगी और दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान दो चरणों में 12 अप्रैल और 17 मई को खुलेंगे।

Read More News: नाइट कर्फ्यू का आदेश हुआ स्थगित, जबलपुर कलेक्टर ने आज ही जारी किया था निर्देश

जॉनसन ने कहा, ‘‘मैं आशान्वित हूं, लेकिन किसी बात की कोई गारंटी नहीं है और यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कितने सतर्क रहते हैं और प्रत्येक स्तर पर दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन कैसे करते हैं। इसलिए हमें इतना सावधानी से आगे बढ़ने की जरुरत है। मुझे लगता है कि लोग भी इस बात को समझते हैं, मैं जो कर रहा हूं, उन्हें उसका तर्क समझ आ रहा है।’’

Read More News: माननीय हैं कि मानते नहीं! क्या मंत्री-विधायकों को कोरोना को संक्रमण नहीं होता?