प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान और यूएई के राष्ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान और यूएई के राष्ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान और यूएई के राष्ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की
Modified Date: October 23, 2024 / 08:37 pm IST
Published Date: October 23, 2024 8:37 pm IST

कजान (रूस), 23 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर उज्बेकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ ‘‘एक बेहतरीन बैठक’’ की, जिसके दौरान ‘‘व्यापार व सांस्कृतिक संबंधों सहित भारत और उज्बेकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।’’

प्रधानमंत्री ने मिर्जियोयेव के साथ अपनी बैठक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

 ⁠

विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मिर्जियोयेव ने व्यापार, आर्थिक, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और डिजिटल प्रौद्योगिकियों सहित भारत-उज्बेकिस्तान द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अपने भाई एवं संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मिलकर मुझे खुशी हुई।’’

भाषा

शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में