प्रधानमंत्री ने खालिदा जिया के बेटे को वापस लाकर सजा पर अमल की प्रतिबद्धता दोहरायी

प्रधानमंत्री ने खालिदा जिया के बेटे को वापस लाकर सजा पर अमल की प्रतिबद्धता दोहरायी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 04:48 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 04:48 PM IST

ढाका, 27 मई (भाषा) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान को लंदन से वापस लाने और उनके खिलाफ अदालत के फैसले को क्रियान्वित करने के लिए अपनी सरकार के दृढ़ संकल्प को दोहराया है।

अपनी मां खालिदा जिया के 2018 में जेल जाने के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के अध्यक्ष पद को संभालने वाले रहमान उन्हें छह साल पहले सजा सुनाए जाने के बाद से ही लंदन में रह रहे हैं। यह सजा रहमान की अनुपस्थिति में सुनाई गई थी।

बांग्लादेश की एक अदालत ने फैसला सुनाया है कि रहमान ने हसीना की उपस्थिति वाली एक चुनावी रैली पर घातक ग्रेनेड हमले की साजिश रची। इस मामले में दोषी ठहराए गए रहमान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हालांकि, 56 वर्षीय रहमान का कहना है कि यह आरोप ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के कारण लगाए गए है।

प्रधानमंत्री हसीना ने रविवार को कहा, ‘‘जो लोग हमले करेंगे और लोगों को जलाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। वे चाहे कुछ भी कर लें, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे, यह स्पष्ट है। जो लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे उनके खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब एकमात्र काम दोषी (तारिक रहमान) को वापस लाना है। दोषी जहां भी रहेगा, उसे वहां से लाया जाएगा और उसे सजा भुगतनी होगी।’’

हसीना ने कहा, ‘‘हमने ब्रिटेन की सरकार के साथ पहले ही चर्चा कर ली है ताकि वे भगोड़े दोषी को उसकी सजा पर अमल करने के लिए हमारे पास वापस भेज दें।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश