रत्ज़िंगर की गलती संबंधी रिपोर्ट के बाद पोप ने पीड़ितों के लिए न्याय की प्रतिबद्धता जताई

रत्ज़िंगर की गलती संबंधी रिपोर्ट के बाद पोप ने पीड़ितों के लिए न्याय की प्रतिबद्धता जताई

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

रोम, 21 जनवरी (एपी) पोप फ्रांसिस ने पादरियों के यौन शोषण के शिकार लोगों को न्याय दिलाने को लेकर शुक्रवार को प्रतिबद्धता जताई। उनका यह संकल्प स्वतंत्र जांच रिपोर्ट पेश किये जाने के एक दिन बाद आया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पोप बेनेडिक्ट-सोलहवें बाल यौन शोषण के आरोपी पादरियों के खिलाफ तब कार्रवाई करने में विफल रहे थे, जब वह जर्मनी के म्यूनिख में आर्कबिशप थे।

फ्रांसिस ने वेटिकन कार्यालय के सदस्यों से मुलाकात की, जो पहले से यौन शोषण के मामलों की जांच कर रहे थे।

अपने भाषण में, फ्रांसिस ने बहु-प्रतीक्षित रिपोर्ट के निष्कर्षों का उल्लेख नहीं किया कि कैसे म्यूनिख आर्कडायोसीज़ ने 1945 और 2019 तक दुर्व्यवहार के मामलों को संभाला। ‘जोसेफ रत्ज़िंगर’ मूल नाम वाले पोप बेनेडिक्ट- सोलहवें 1977-1982 तक वहां आर्कबिशप थे।

लेकिन फ्रांसिस ने कहा कि यौन शोषण मामले में आगे की जांच जारी रहेगी। इस घटना ने वेटिकन और पूरी दुनिया में कैथोलिक धर्मसत्ता की प्रतिष्ठा गिराई है।

एक स्वतंत्र कानूनी फर्म द्वारा तैयार की गई जर्मन रिपोर्ट में पाया गया कि रत्ज़िंगर ने आर्कबिशप के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पादरियों के अपमानजनक चार मामलों को गलत तरीके से संभाला, हालांकि अभी तक एक ही मामले के बारे में लोगों को जानकारी थी।

एपी

सुरेश नरेश

नरेश