पोप लियो ने फलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से मुलाकात की, द्वि-राष्ट्र समाधान पर हुई चर्चा
पोप लियो ने फलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास से मुलाकात की, द्वि-राष्ट्र समाधान पर हुई चर्चा
वेटिकन सिटी, छह नवंबर (एपी) पोप लियो 14वें ने पहली बार फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों ने गाजा में नागरिकों को सहायता प्रदान करने की तत्काल आवश्यकता और क्षेत्र में संघर्ष को समाप्त करने के लिए द्वि-राष्ट्र समाधान को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली।
वेटिकन ने एक संक्षिप्त बयान में बैठक को ‘‘सौहार्दपूर्ण’’ बताया। यह बैठक गाजा पट्टी में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम समझौते के लागू होने के लगभग एक महीने बाद हुई है।
पोप और अब्बास इससे पहले कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले थे। उन्होंने जुलाई में गाजा संघर्ष और वेस्ट बैंक में हिंसा के घटनाक्रम पर फोन पर चर्चा की थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘सौहार्दपूर्ण वार्ता के दौरान यह चर्चा की गई कि गाजा में नागरिकों को सहायता प्रदान करने और द्वि-राष्ट्र समाधान के माध्यम से संघर्ष को समाप्त करने की तत्काल आवश्यकता है।’’
पोप लियो और उनके शीर्ष राजनयिकों ने सितंबर में इजराइल के राष्ट्रपति से कहा था कि द्वि-राष्ट्र समाधान ही ‘‘युद्ध से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता’’ है, क्योंकि वेटिकन ने गाजा में स्थायी युद्धविराम का आह्वान किया था।
अब्बास बुधवार दोपहर को रोम पहुंचे थे और दिवंगत पोप फ्रांसिस की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सेंट मैरी मेजर बेसिलिका गए।
पिछले कुछ वर्षों में अब्बास ने दिवंगत पोप फ्रांसिस से कई बार मुलाकात की है और सात अक्टूबर 2023 को हमास के हमलों तथा गाजा पर इजराइल के हमलों के बाद फोन पर निरंतर एक दूसरे से संपर्क बनाए रखा।
एपी देवेंद्र सुभाष
सुभाष

Facebook



