बोगोटा, 23 जुलाई (एपी) कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस दक्षिण अमेरिकी देश में सांडों की लड़ाई पर प्रतिबंध लगाने के प्रावधान वाले विधेयक पर सोमवार को हस्ताक्षर किए।
इसके साथ ही दुनियाभर में उन देशों की संख्या और कम हो गई, जहां सदियों पुरानी यह परंपरा अब भी वैध है।
बोगोटा में सांडों के अखाड़े में आयोजित एक समारोह के दौरान सांड जैसी पोशाक पहने एक समर्थक ने पेट्रो को विधेयक की प्रति सौंपी, जिस पर उन्होंने सैकड़ों पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के सामने हस्ताक्षर किए।
पेट्रो ने विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद अपने भाषण में कहा, ‘‘हम दुनिया को यह नहीं बता सकते कि मनोरंजन के लिए जीवित और चेतना युक्त प्राणियों को मारना संस्कृति है। मनोरंजन के लिए किसी जानवर को मारने की इस तरह की संस्कृति हमें मनोरंजन के लिए मनुष्यों को भी मार सकने की दिशा में ले जाएगी…।’’
कई महीनों की तीखी बहस के बाद मई में कोलंबिया की संसद ने सांडों की लड़ाई पर प्रतिबंध लगाए जाने को मंजूरी दे दी थी।
इस विधेयक के तहत सरकार को 2027 तक पूरे देश में सांडों की लड़ाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना होगा। उसे एक दर्जन से अधिक सांडों के अखाड़ों को सांस्कृतिक और खेल स्थलों में तब्दील करना होगा।
एपी सिम्मी पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)