प्रधानमंत्री ली सीन लूंग पद से हटने के बाद भी सिंगापुर सरकार का हिस्सा बने रहेंगे: उप प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ली सीन लूंग पद से हटने के बाद भी सिंगापुर सरकार का हिस्सा बने रहेंगे: उप प्रधानमंत्री

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 10:07 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 10:07 PM IST

सिंगापुर, 16 अप्रैल (भाषा) सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने मंगलवार को कहा कि सरकार के नेता पद से इस्तीफा देने के बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री ली सीन लूंग वरिष्ठ मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में बने रहेंगे।

वोंग अगले प्रधानमंत्री के रूप में लूंग की जगह लेंगे। वह आर्थिक रूप से समृद्ध सिंगापुर के चौथे प्रधानमंत्री बनेंगे।

वोंग ने कहा, ‘‘ फिलहाल मंत्रिमंडल में अभी ज्यादा फेरबदल नहीं होगा।’’

सोमवार को यह घोषणा की गयी थी कि पहले से निर्धारित नेतृत्व परिवर्तन योजना के तहत सरकार की करीब 20 वर्षों तक अगुवाई करने के बाद अब लूंग 15 मई को अपने पद से हट जायेंगे।

नेतृत्व परिवर्तन की तारीख की घोषणा के एक दिन बाद वोंग ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल का ब्योरा 15 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से कुछ दिन पहले घोषित कर दिया जाएगा।

अगला प्रधानमंत्री बनने जा रहे वोंग (51) ने कहा, ‘‘ हमारी व्यवस्था निरंतरता एवं प्रगतिशील बदलाव के आधार पर काम करती है। ऐसा कभी नहीं रहा कि जब नेतृत्व परिवर्तन हुआ, तो उसी वक्त सभी पुराने मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया।’’

वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे वोंग ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लूंग वरिष्ठ मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में बने रहने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव आम चुनाव के बाद हो सकते हैं और यह चुनाव नवंबर, 2025 में होगा।

लूंग (72) 12 अगस्त, 2004 को सिंगापुर के तीसरे प्रधानमंत्री बने थे।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप