अवैध प्रवासियों को स्वदेश वापस भेजने के लिए प्रीति पटेल ने पाक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए |

अवैध प्रवासियों को स्वदेश वापस भेजने के लिए प्रीति पटेल ने पाक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

अवैध प्रवासियों को स्वदेश वापस भेजने के लिए प्रीति पटेल ने पाक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : August 18, 2022/10:27 pm IST

लंदन, 18 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन ने पाकिस्तान के साथ एक नया समझौता किया है जिसे ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य ब्रिटेन में रहने के लिए कानूनी अधिकार नहीं रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को हटाना है।

‘रिटर्न्स एग्रीमेंट’ पर गृह मंत्री प्रीति पटेल और पाकिस्तान के उनके समकक्ष युसूफ नसीम खोखर तथा ब्रिटेन में नियुक्त पाकिस्तानी उच्चायुक्त मोअज्जम अहमद खान ने लंदन में हस्ताक्षर किए।

पटेल ने कहा, ‘‘विदेशी अपराधियों और आव्रजन नियमों का उल्लंघन करने वालों को ब्रिटेन से स्वदेश (पाकिस्तान) भेजने के लिए हमारे पाकिस्तानी मित्रों के साथ एक नये ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर करने का मुझे गर्व है।’’

ब्रिटेन के गृह कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स की जेलों में सर्वाधिक विदेशी अपराधियों में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या सातवें स्थान पर है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)