प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने पीएम मोदी से मुलाकात को बताय अद्भुत, कहा – भारत का COVID से निपटना बहुत सराहनीय कार्य

PM Modi US Visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से भी मुलकात की।

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 08:44 AM IST
,
Published Date: June 21, 2023 8:44 am IST
प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने पीएम मोदी से मुलाकात को बताय अद्भुत, कहा – भारत का COVID से निपटना बहुत सराहनीय कार्य

नई दिल्ली :  PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार मंगलवार रात को अमेरिका पहुंचे। अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। भारी संख्या में भारतीय और अमेरिकी पीएम मोदी के स्वागत के लिए न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर जुटे हुए थे। पीएम मोदी ने अमेरिका की कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की है।

यह भी पढ़ें : ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका फालू और उनके परिवार से मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो 

PM Modi US Visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क और अमेरिकी खगोलशास्त्री नील डिग्रासे टायसन से मुलाकात के बाद न्यूयॉर्क में निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से भी मुलकात की। इस दौरान पीएम मोदी और प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की। प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेबने मुलाकात के बाद कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की…यह अद्भुत था। मैंने COVID की प्रतिक्रिया पर भारत की सराहना की, किस तरह भारत बहुत कुशलता से इससे निपटा, विशेष रूप से भोजन, वितरण और आदि के संबंध में यह बहुत सराहनीय है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें