पुतिन और शहबाज ने एक दूसरे को पत्र लिख कर सहयोग मजबूत करने की इच्छा जतायी: खबर

पुतिन और शहबाज ने एक दूसरे को पत्र लिख कर सहयोग मजबूत करने की इच्छा जतायी: खबर

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 04:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

इस्लामाबाद, 24 अप्रैल (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के नये प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक दूसरे को पत्र भेजे हैं। रविवार को मीडिया में यह खबर आई।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में शहबाज के प्रधानमंत्री बनने के बाद पत्रों का आदान-प्रदान किया गया था, जिन्हें दोनों पक्षों ने मीडिया से दूर रखा।

विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए खबर में कहा गया है कि पुतिन ने शरीफ को उनके प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए पत्र लिखा।

खबर में कहा गया है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की इच्छा भी व्यक्त की। अपने जवाब में, शहबाज ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ अफगानिस्तान पर सहयोग के बारे में समान भावनाएं व्यक्त कीं।

भाषा

जोहेब सुभाष

सुभाष