यूक्रेन के क्षेत्रों के विलय संबंधी संधियों पर पुतिन ने किए हस्ताक्षर |

यूक्रेन के क्षेत्रों के विलय संबंधी संधियों पर पुतिन ने किए हस्ताक्षर

यूक्रेन के क्षेत्रों के विलय संबंधी संधियों पर पुतिन ने किए हस्ताक्षर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 30, 2022/7:25 pm IST

मास्को, 30 सितंबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय कानूनों को दरकिनार कर यूक्रेन के हिस्सों को रूस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संधियों पर हस्ताक्षर किए।

क्रेमलिन के भव्य श्वेत व सुनहरे सेंट जॉर्ज हॉल में पुतिन और यूक्रेन के चार क्षेत्रों के प्रमुखों ने उनके रूस में शामिल होने संबंधी संधि के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। इससे यूक्रेन में सात महीने से चल रहे युद्ध के और तेज होने की आशंका है।

रूस द्वारा यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों को अपने में मिलाने के लिये किए गए “जनमत संग्रह” के तीन दिनों बाद इस समारोह का आयोजन हो रहा है। यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने इसे सीधे-सीधे जमीन कब्जाना करार देते हुए कहा कि यह बंदूक के बल पर अंजाम दी गई झूठी कवायद है।

पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्र को 2014 में आजादी की घोषणा के बाद से ही रूस का समर्थन मिला था। यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप के विलय के कुछ हफ्तों बाद ही रूस ने यह कदम उठाया था। यूक्रेन में 24 फरवरी को रूसी सैनिकों के हमले के कुछ दिनों बाद ही दक्षिणी खेरसान क्षेत्र और पड़ोसी जापोरिज्जिया के कुछ क्षेत्रों पर रूस ने कब्जा कर लिया था।

क्रेमलिन-नियंत्रित रूसी संसद के दोनों सदनों की अगले सप्ताह बैठक होगी जिसमें इन क्षेत्रों को रूस में शामिल किए जाने के लिए संधियों पर मुहर लगाई जाएगी और उन्हें उनकी मंजूरी के लिए पुतिन के पास भेजा जाएगा।

एपी

प्रशांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers