रवि अग्रवाल होंगे ‘फॉरेन पालिसी’ पत्रिका के प्रधान संपादक | Ravi Agrawal to be editor-in-chief of 'Foreign Policy' magazine

रवि अग्रवाल होंगे ‘फॉरेन पालिसी’ पत्रिका के प्रधान संपादक

रवि अग्रवाल होंगे ‘फॉरेन पालिसी’ पत्रिका के प्रधान संपादक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : November 25, 2020/5:22 am IST

वाशिंगटन, 25 नवंबर (भाषा) वैश्विक मुद्दों पर अमेरिका की प्रख्यात पत्रिका ‘फॉरेन पालिसी’ ने रवि अग्रवाल को प्रधान संपादक नियुक्त किया है।

अग्रवाल, पत्रिका के प्रबंध संपादक के पद पर कार्यरत थे और अब उन्हें पदोन्नत किया गया है।

पूर्व प्रधान संपादक जोनाथन टेपरमैन को पत्रिका का ‘एडिटर-एट-लार्ज’ बनाया गया है।

मंगलवार को एक मीडिया विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि टेपरमैन, पत्रिका के वेब पोर्टल पर नियमित योगदान देते रहेंगे और पॉडकास्ट इत्यादि डिजिटल माध्यम से संवाद जारी रखेंगे।

फॉरेन पालिसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐन मेकडेनियल ने कहा, “रवि अग्रवाल, वैश्विक परिदृश्य के अपने ज्ञान और अच्छे लेखों से पत्रिका के उत्थान में योगदान देंगे। उनके प्रयास से फॉरेन पालिसी पत्रिका अपने छठे दशक में प्रगति की ओर अग्रसर होगी।”

फॉरेन पालिसी से अप्रैल 2018 में जुड़ने से पहले, अग्रवाल ने सीएनएन में 11 साल से ज्यादा समय तक काम किया था।

अग्रवाल ने सीएनएन के नयी दिल्ली ब्यूरो चीफ और संवाददाता के तौर पर भी काम किया है।

उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं और उन्होंने एक पुस्तक भी लिखी है।

भाषा यश शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)