कोलंबो, 14 अगस्त (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव के 42 साल के इतिहास में रिकॉर्ड संख्या में उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है क्योंकि बुधवार दोपहर की समयसीमा तक 38 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 21 सितंबर को मतदान होगा।
चुनाव आयोग के महानिदेशक समनश्री रत्नायके ने कहा कि 38 उम्मीदवारों में से 20 पंजीकृत राजनीतिक दलों से, 17 निर्दलीय और एक उम्मीदवार अन्य राजनीतिक समूह से हैं।
नामांकन स्वीकार करने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार है और यदि सभी 38 नामांकन स्वीकार हो जाते हैं तो नवंबर 2019 में हुए पिछले चुनाव में शामिल 35 उम्मीदवारों के मुकाबले इस बार के चुनाव में अब तक के सर्वाधिक 38 उम्मीदवार होंगे।
नामांकन कल सुबह 9 से 11 बजे के बीच स्वीकार किए जाएंगे और आपत्तियों के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा।
निवर्तमान राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के अलावा अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में राजपक्षे परिवार के 38 वर्षीय उत्तराधिकारी नामल राजपक्षे, मुख्य विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा और मार्क्सवादी जेवीपी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके शामिल हैं।
देश में अक्टूबर 1982 में हुए पहले राष्ट्रपति चुनाव में केवल छह उम्मीदवार थे।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव