यरुशलम, दो नवंबर (एपी) इजराइल ने कहा कि रेड क्रॉस को गाजा में तीन बंधकों के अवशेष मिले हैं और उन्हें जल्द ही इजराइल की सेना को सौंपा जाएगा।
हमास के एक बयान में पहले कहा गया था कि ये अवशेष रविवार को दक्षिणी गाजा में एक सुरंग से बरामद हुए।
गाजा में 10 अक्टूबर को युद्धविराम प्रभावी होने के बाद से फलस्तीनी चरमपंथियों ने अब तक 17 बंधकों के शव वापस किए हैं, जबकि 11 बंधकों के शव अब भी गाजा में हैं।
चरमपंथी हर कुछ दिनों में एक या दो शव सौंप रहे हैं। इजराइल ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा कि और कुछ मामलों में कहा है कि सौंपे गए शव बंधकों के नहीं हैं।
हमास का कहना है कि क्षेत्र में फैली व्यापक तबाही के कारण यह काम बेहद मुश्किल हो गया है।
एपी खारी वैभव
वैभव