राजनीतिक चार्टर का अनुमोदन करने के लिए जनमत संग्रह आम चुनावों के साथ कराया जाएगा: यूनुस

राजनीतिक चार्टर का अनुमोदन करने के लिए जनमत संग्रह आम चुनावों के साथ कराया जाएगा: यूनुस

राजनीतिक चार्टर का अनुमोदन करने के लिए जनमत संग्रह आम चुनावों के साथ कराया जाएगा: यूनुस
Modified Date: November 13, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: November 13, 2025 6:09 pm IST

ढाका, 13 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अगले वर्ष फरवरी में राष्ट्रीय चुनाव कराये जाने के साथ-साथ राजनीतिक चार्टर का अनुमोदन करने लिए जनमत संग्रह भी कराया जाएगा।

यूनुस ने अपने सलाहकारों के साथ बैठक के बाद राष्ट्र के नाम टेलीविजन संबोधन में कहा, ‘‘सभी संबंधित मामलों पर विचार करते हुए, हमने निर्णय लिया है कि जनमत संग्रह राष्ट्रीय चुनाव के साथ-साथ उसी दिन कराया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि सलाहकार परिषद ने बृहस्पतिवार को ‘‘जुलाई चार्टर कार्यान्वयन आदेश, 2025’’ को मंज़ूरी दे दी।

 ⁠

यूनुस की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय सहमति आयोग ने जुलाई चार्टर का मसौदा तैयार किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी सहित कई राजनीतिक दलों के साथ परामर्श के बाद 80 से अधिक सुधार प्रस्ताव शामिल किये गए।

राजनीतिक दलों ने 17 अक्टूबर को दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए, लेकिन इसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया को लेकर मतभेद उभर आए।

बीएनपी ने कहा कि मतदान के दिन इस पर जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए। वहीं, जमात-ए-इस्लामी चाहती है कि यह नवंबर तक हो।

कई दौर की चर्चा के बावजूद, राजनीतिक दल चार्टर के तहत कई सुधारों पर आम सहमति बनाने में विफल रहे हैं।

यूनुस ने कहा, ‘‘(सलाहकार परिषद) के आदेश में यह भी बताया गया है कि जुलाई चार्टर को संविधान में शामिल करने की व्यवस्था की जाएगी, जो (राजनीतिक दलों) द्वारा इसे लागू करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप होगा।’’

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में