रूस ने विस्तारित 'विदेशी एजेंट' कानून लागू किया |

रूस ने विस्तारित ‘विदेशी एजेंट’ कानून लागू किया

रूस ने विस्तारित 'विदेशी एजेंट' कानून लागू किया

:   Modified Date:  December 2, 2022 / 12:53 AM IST, Published Date : December 2, 2022/12:53 am IST

मॉस्को, एक दिसंबर (एपी) रूस ने बृहस्पतिवार को अपने विदेशी एजेंट कानून का एक नया संस्करण लागू किया, जिसके तहत ‘‘विदेशी प्रभाव वाले’’ किसी भी व्यक्ति को दूसरे देश का एजेंट मानने की अधिकारियों की शक्तियों का विस्तार किया गया है।

कानून के पहले के संस्करणों के तहत, अधिकारियों को किसी संगठन या व्यक्ति को एजेंट साबित करने के लिए यह दिखाना पड़ता था कि उसने विदेशों से वित्तीय या भौतिक सहायता प्राप्त की थी। कानून के नए संस्करण पर देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जुलाई में हस्ताक्षर किए थे।

संसद के निचले सदन के एक बयान के अनुसार, ऐसे व्यक्ति को एजेंट माना जा सकता है, जिस पर विदेशी प्रभाव हो।

एपी सिम्मी पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers