रूस में एक दिन में कोविड-19 से मौत के सर्वाधिक मामले आये

रूस में एक दिन में कोविड-19 से मौत के सर्वाधिक मामले आये

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 05:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मॉस्को, 13 अक्टूबर (एपी) रूस में कोविड-19 से बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 984 लोगों की मृत्यु हुयी। इसके अलावा बुधवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 28,717 नए मामले सामने आए। सरकारी कोरोना वायरस कार्यबल ने यह जानकारी दी।

देश में बीते कुछ सप्ताह से मौत और संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। रूस में टीकाकरण की गति धीमी है और प्राधिकारी पाबंदियों को कड़ा करने के लिये संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।

टीकाकरण की दर धीमी होने को मौत और संक्रमण के मामलों में वृद्धि का कारण बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने मंगलवार को कहा था कि चार करोड़ 30 लाख लोगों या देश की 30 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टीकाकरण को गति देने पर जोर दिया है, लेकिन उन्होंने प्रशासनिक दबाव बनाकर लोगों को टीका लगवाने पर मजबूर करने को लेकर भी आगाह किया।

कोरोना वायरस कार्यबल के अनुसार रूस में कोरोना वायरस से अब तक कुल 78 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 219,329 लोगों की मौत हो चुकी है।

एपी जोहेब उमा

उमा