रूस ने ल्वीव पर किए हमले, पूर्वी यूक्रेन पर हमले की तैयारी

रूस ने ल्वीव पर किए हमले, पूर्वी यूक्रेन पर हमले की तैयारी

रूस ने ल्वीव पर किए हमले, पूर्वी यूक्रेन पर हमले की तैयारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: April 19, 2022 1:12 am IST

ल्वीव, 18 अप्रैल (एपी) रूसी सेना ने पश्चिमी शहर ल्वीव पर मिसाइल हमले किए और सोमवार को पूरे यूक्रेन में कई अन्य स्थानों को भी निशाना बनाया।

ल्वीव में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की खबर है। शहर में काले धुएं के गुबार उठते देखे गए। यूक्रेन के समर्थन के लिए नाटो द्वारा भेजे जा रहे हथियार आदि ल्वीव के रास्ते ही आ रहे हैं।

ये हमले तब हुए जब रूस ने पूर्व और दक्षिण में सैनिकों और हथियारों के जखीरे को बढ़ाना शुरू किया है। माना जा रहा है कि वह यूक्रेन के औद्योगिक गढ़ डोनबास में नए हमलों की तैयारी कर रहा है।

 ⁠

एपी शोभना वैभव

वैभव


लेखक के बारे में