Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा रूस! युद्ध विराम को लेकर जताई सहमति, ट्रंप ने की पुतिन से बात

Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा रूस! युद्ध विराम को लेकर जताई सहमति, ट्रंप ने की पुतिन से बात |

Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा रूस! युद्ध विराम को लेकर जताई सहमति, ट्रंप ने की पुतिन से बात

Russia-Ukraine War Update | Source : IBC24 File Photo

Modified Date: March 19, 2025 / 08:29 am IST
Published Date: March 19, 2025 8:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने युद्ध विराम को लेकर सहमति जताई।
  • पुतिन 30 दिनों तक यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमला नहीं करने के लिए राजी हुए।
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत बहुत अच्छी और उपयोगी रही: ट्रंप

वाशिंगटन। Russia-Ukraine War Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहले कदम के रूप में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे पर सीमित युद्ध विराम पर सहमत हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय सह आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई।

read more: Israel Attack On Gaza: इजरायल का गाजा पर हवाई हमला! करीब 404 फिलिस्तीनियों की मौत, PM नेतन्याहू ने कहा ‘हम हमास को बर्बाद कर देंगे’ 

वहीं रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के मुताबिक, पुतिन ने बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों को यूक्रेन को सैन्य व खुफिया सहायता देना बंद करना होगा। ट्रंप ने फोन पर बातचीत से पहले कहा था कि वह पुतिन के साथ उन क्षेत्रों और बिजली संयंत्रों पर चर्चा करेंगे, जिनपर तीन वर्ष से जारी युद्ध के दौरान कब्जा कर लिया गया है।

 ⁠

यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने की दिशा में ट्रंप की इस पहल को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बातचीत के जरिये ट्रंप प्रशासन, रूस के राष्ट्रपति को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को समाप्त करने के संभावित उपाय के रूप में 30 दिवसीय संघर्षविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years