कीव, छह नवंबर (एपी) यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम ड्रोन से रूस के वोल्गोग्राद क्षेत्र स्थित प्रमुख तेल शोधन संयंत्र को निशाना बनाया है।
यूक्रेन के मुताबिक, गत तीन महीने में इस तेल शोधन संयंत्र पर यह उसका दूसरा हमला है।
रूस के अधिकारियों ने अबतक हमले की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, स्थानीय गवर्नर ने कहा कि ड्रोन हमले की वजह से क्षेत्र में स्थित एक औद्योगिक संयंत्र में आग लग गई।
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने एक बयान में कहा कि हमला बुधवार को किया गया था। उसके मुताबिक, यह तेल शोधन कारखाना रूस के दक्षिणी संघीय जिले में ईंधन और लुब्रिकेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है।
यूक्रेन ने दावा किया कि उक्त कारखाने से सालाना 1.5 करोड़ टन से ज्यादा कच्चे तेल का प्रसंस्करण होता है, जो रूस की कुल शोधन क्षमता का लगभग 5.6 प्रतिशत है।
जनरल स्टाफ के बयान के मुताबिक, यूक्रेन की सेना ने रूस के कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप में तीन ईंधन लुब्रिकेंट और यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्सक क्षेत्र के एक कब्जे वाले क्षेत्र में रूस के शाहिद ड्रोन अड्डे पर भी हमला किया।
गवर्नर सर्गेई सितनिकोव ने बताया कि मॉस्को के उत्तर-पूर्व में कोस्त्रोमा क्षेत्र में, एक यूक्रेनी हवाई हमले में अज्ञात ‘‘ऊर्जा अवसंरचना सुविधाओं’’ को निशाना बनाया गया।
मीडिया की अपुष्ट खबरों के मुताबिक, यह हमला कोस्त्रोमा क्षेत्र में स्थित एक जलविद्युत संयंत्र को निशाना बनाकर किया गया, जो रूस के सबसे बड़े संयंत्रों में से एक है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसकी वायुसेना ने बुधवार की रात रूसी क्षेत्रों और क्रीमिया में 75 ड्रोन को मार गिराया।
क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख व्लादिस्लाव हैवानेंको ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर बताया कि रूस ने यूक्रेन के पूर्वी द्निप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र के कामियांस्के शहर पर रात में ड्रोन से हमला किया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर आग लग गई और एक चार मंजिला इमारत की छत आंशिक रूप से नष्ट हो गई।
यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया कि रूस ने बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को विभिन्न प्रकार के 135 ड्रोन से उसके देश पर हमला किया।
एपी धीरज सुरेश
सुरेश