स्कॉटलैंड की नेता ने अगले साल स्वतंत्रता के लिए नए जनमत संग्रह का आह्वान किया |

स्कॉटलैंड की नेता ने अगले साल स्वतंत्रता के लिए नए जनमत संग्रह का आह्वान किया

स्कॉटलैंड की नेता ने अगले साल स्वतंत्रता के लिए नए जनमत संग्रह का आह्वान किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : June 28, 2022/8:09 pm IST

लंदन, 28 जून (एपी) स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने सांसदों से कहा है कि उनकी योजना 19 अक्टूबर, 2023 को स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता पर एक नया जनमत संग्रह कराने की है।

स्टर्जन ने मंगलवार को कहा कि पूछा जाने वाला प्रश्न वही होगा जो स्कॉटलैंड के 2014 के स्वतंत्रता जनमत संग्रह में था: ‘क्या स्कॉटलैंड को एक स्वतंत्र देश होना चाहिए?’

स्कॉटलैंड के मतदाताओं ने 2014 के जनमत संग्रह में स्वतंत्रता के विचार को खारिज कर दिया था, जिसमें 55 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा था कि वे ब्रिटेन का हिस्सा बने रहना चाहते हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार ने स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता के लिए एक नए जनमत संग्रह का विरोध किया है और कहा है कि इस मुद्दे को 2014 के जनमत संग्रह में सुलझा लिया गया था।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)