सुरक्षा परिषद ने संरा और सहायता कर्मियों पर हमलों की निंदा करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी

सुरक्षा परिषद ने संरा और सहायता कर्मियों पर हमलों की निंदा करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 08:35 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 08:35 PM IST

संयुक्त राष्ट्र, 24 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें मानवीय कार्यों में लगे सहायता कार्यकर्ताओं और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर हमलों की कड़ी निंदा की गई है। प्रस्ताव में मांग की गई है कि सभी लड़ाके अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार उनकी रक्षा करें।

प्रस्ताव के पक्ष में 14 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ किसी ने भी वोट नहीं किया। रूस मतदान से अनुपस्थित रहा।

स्विटजरलैंड-प्रायोजित इस प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र और मानवीय कर्मियों के खिलाफ बढ़ते हमलों और खतरों के साथ-साथ लड़ाकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून की निरंतर उपेक्षा और उल्लंघन किये जाने को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।

एपी

देवेंद्र पवनेश

पवनेश