लाइव शो के दौरान हुआ हादसा…. ऑडियंस समेत जजस की बढ़ी धड़कनें
लाइव शो के दौरान हुआ हादसा.... ऑडियंस समेत जजस की बढ़ी धड़कनें
नई दिल्ली। अमेरिका गॉट टैलेंट जिसके तर्ज पर इंडिया गॉट टैलेंट शो बना है, में एक ऐसे हादसा हुआ, जिसने वहां मौजूद ऑडियंस के साथ शो के जजस की धड़कने भी बढ़ा दी थी। दरसअल, इस शो का ये फॉर्मेट है, यहां हर प्रतिभागी को अपनी प्रतिभा को एक अलग अंदाज में पेश करना होता है, इसी कोशिश में जुटे शो के प्रतिभागी टाइस नीलसन और मैरी वॉल्फ नीलसन जोकि शादीशुदा कपल हैं, दोनों साथ एक्रोबेटिक करते हैं। मंगलवार को अमेरिका गॉट टैलेंज में जब ये कपल ट्रैपीज कर रहा था तो अचानक एक हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : संसद में गूंजा मॉब लिंचिंग, राजनाथ ने बताया राज्यों का विषय, विपक्ष का वॉक आउट
देखिए वीडियो :
वीडियो में दिख रहा है कि जब ये दोनों कपल हवा में लटके हुए हैं, जब वहां मौजूद लोगों की हवाईयां उड़ी हुई हैं। जैसे ही परफॉर्मेंस खत्म होने वाली होती तबतक हादसा हो जाता है। इस हादसे को देश सारी ऑडियंस समेत जजस भी सहम जाते हैं, सभी को यही फिक्र होती है कि मैरी वॉल्फ कैसी हैं। लेकिन वो सुरक्षित थी। गिरने के बाद मैरी वॉल्फ नीलसन उठीं और हंसते हुए हाथ हिलाने लगीं, उन्होंने लोगों को बताया कि वो बिलकुल ठीक हैं। उस वक्त टाइस की आंखों में पट्टी बंधी थी। उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि आखिर उनकी पत्नी को हुआ क्या है। टाइस तुरंत नीचे कूदे और पट्टी खोलकर देखा कि उनकी पत्नी बिलकुल ठीक हैं। जिसके बाद टाइस ने मैरी को किस किया और जज की तरफ हंसते हुए देखने लगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



