सिंगापुर में इस साल लोगों ने घोटालेबाजों के हाथों 7.80 करोड़ सिंगापुरी डॉलर गंवाए |

सिंगापुर में इस साल लोगों ने घोटालेबाजों के हाथों 7.80 करोड़ सिंगापुरी डॉलर गंवाए

सिंगापुर में इस साल लोगों ने घोटालेबाजों के हाथों 7.80 करोड़ सिंगापुरी डॉलर गंवाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : May 21, 2022/3:25 pm IST

सिंगापुर, 21 मई (भाषा) सिंगापुर में लोगों ने इस वर्ष घोटालेबाजों के हाथों कम से कम 7.80 करोड़ सिंगापुरी डॉलर गंवा दिये। इन घोटालेबाजों ने कारोबारी साझेदार या कर्मचारी बनकर फर्जी ई-मेल के जरिये लोगों को अपना शिकार बनाया। सिंगापुर पुलिस बल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जनवरी से अब तक कम से कम 149 लोग ऐसे घोटालों का शिकार हुए हैं, जिनमें घोटालेबाजों ने हैक किए गए या नकली ईमेल खातों का इस्तेमाल कर सहकर्मी, व्यावसायिक साझेदार या आपूर्तिकर्ता बनकर लोगों को ठगा।

पुलिस बल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सिंगापुर के लोगों ने इस साल घोटालेबाजों के हाथों कम से कम 7.8 करोड़ सिंगापुरी डॉलर गंवाए हैं।

पुलिस ने कहा कि नकली ईमेल पतों में अक्सर वर्तनी या अक्षरों का मामूली व गलत प्रतिस्थापन शामिल होता है, जो पहली नजर में स्पष्ट नहीं हो सकता।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers