अनियंत्रित ड्रेजर की टैंकर से टक्कर के कारण हुए तेल रिसाव की सफाई जारी : सिंगापुर

अनियंत्रित ड्रेजर की टैंकर से टक्कर के कारण हुए तेल रिसाव की सफाई जारी : सिंगापुर

  •  
  • Publish Date - June 17, 2024 / 11:16 AM IST,
    Updated On - June 17, 2024 / 11:16 AM IST

कुआलालंपुर (मलेशिया), 17 जून (एपी) सिंगापुर अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इंजन और स्टीयरिंग पर से अचानक कथित रूप से नियंत्रण खो जाने के कारण एक ‘ड्रेजर’ नौका समुद्र किनारे खड़े मालवाहक जहाज से टकरा गयी, जिसके कारण भारी मात्रा में तेल का रिसाव हुआ।

तेल के रिसाव के कारण मलेशिया के दक्षिणी तट का हिस्सा काला पड़ गया।

‘ड्रेजर’ एक प्रकार की नाव होती है, जिसमें उपकरण लगे होते हैं और यह नाव समुद्र तल से रेत, गाद, बजरी, कचरा, चट्टानों, मलबे और तेल को निकालने का काम करती है।

नीदरलैंड के झंडे वाली ‘ड्रेजर’ नौका वॉक्स मैक्सिमा शुक्रवार को सिंगापुर के ईंधन आपूर्ति जहाज ‘मरीन ऑनर’ से टकरा गयी। टक्कर लगने से ‘मरीन ऑनर’ का एक टैंकर फट गया, जिससे कम सल्फर वाला तेल समुद्र में बह गया।

अधिकारियों ने बताया हालांकि रिसाव पर काबू पा लिया गया लेकिन समुद्र में आये ज्वार ने पानी में फैले हुए तेल को आगे तक बहा दिया।

मलेशिया के प्रसिद्ध रिसॉर्ट द्वीप सेंटोसा तक तेल फैल गया।

सिंगापुर के समुद्री और बंदरगाह प्राधिकरण ने राष्ट्रीय पर्यावरण एजेंसी, राष्ट्रीय उद्यान बोर्ड और सेंटोसा विकास निगम के साथ एक संयुक्त बयान जारी कहा कि ‘वॉक्स मैक्सिमा’ के मालिक और चालक दल के सदस्य दुर्घटना की जांच में सहायता कर रहे हैं।

सफाई प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के लिए समुद्र तट का एक हिस्सा, तीन दक्षिणी द्वीपों के समुद्र तट और एक प्राकृतिक रिजर्व को बंद कर दिया गया है।

सेंटोसा समुद्र तट जनता के लिए खुला है लेकिन समुद्री गतिविधियां और तैराकी पर प्रतिबंध है।

बयान के मुताबिक, सफाई अभियान में 250 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है।

बयान में बताया गया कि तेल को फैलने से रोकने के लिए करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर ‘कंटेनमेंट बूम’ लगाए गए हैं और अगले कुछ दिनों में 1.6 किलोमीटर की दूरी पर अस्थायी अवरोध लगाए जाएंगे ताकि तेल को तट पर फैलने से रोका जा सके।

एपी जितेंद्र मनीषा

मनीषा