सिंगापुर के विदेश मंत्री, कई सांसदों को जबरन वसूली के पत्र मिले

सिंगापुर के विदेश मंत्री, कई सांसदों को जबरन वसूली के पत्र मिले

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 08:12 PM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 08:12 PM IST

सिंगापुर, 20 अप्रैल (भाषा) सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और कई सांसदों को जबरन वसूली के पत्र मिले हैं जिनमें आपत्तिजनक स्थितियों में उनकी फर्जी तस्वीरें थीं।

भारतीय मूल के बालाकृष्णन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि कई सांसदों और उन्हें पत्र मिले हैं जिनमें ‘‘धमकी देने के साथ फर्जी आपत्तिजनक तस्वीरें’’ थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कृत्य निंदनीय है और उन मूल्यों और परंपरा के बिल्कुल विपरीत है जिन्हें हम अपने समाज में विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि जबरन वसूली के ये पत्र डाक द्वारा कार्यस्थलों पर भेजे गए। इन पत्रों में आपत्तिजनक तस्वीरें थीं।

पुलिस ने कहा कि अगर पीड़ित ईमेल पते पर संपर्क करते हैं, तो उनसे उनकी आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो को लीक होने और सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से रोकने के लिए धन हस्तांतरित करने के लिए कहा जाता है।

चैनल ‘न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, मार्च से लेकर अब तक ऐसे जबरन वसूली के पत्रों के संबंध में 70 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पत्रों में दिए गए संबंधित ई-मेल पते पर संपर्क नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

बालाकृष्णन ने कहा, ‘‘डीप फेक (छेड़छाड़ कर तैयार की गई तस्वीरें, वीडियो) के इस दौर में, हमें इस तरह के कृत्य के खिलाफ मजबूत सामूहिक रुख अपनाना चाहिए।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश