सिंगापुर की संसद ने वर्कर्स पार्टी के नेताओं को लोक अभियोजक के पास भेजने के पक्ष में किया मतदान

सिंगापुर की संसद ने वर्कर्स पार्टी के नेताओं को लोक अभियोजक के पास भेजने के पक्ष में किया मतदान

  •  
  • Publish Date - February 16, 2022 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

Workers’ Party leaders : सिंगापुर, 16 फरवरी (भाषा) सिंगापुर की संसद ने, शपथ लेकर झूठ बोलने के आरोपी वर्कर्स पार्टी के महासचिव प्रीतम सिंह और सांसद फैसल मनप को जांच के लिए लोक अभियोजक के पास भेजने के पक्ष में मतदान किया है। सदन के नेता इंद्राणी राजा के दो प्रस्तावों पर चार घंटे तक चली बहस के बाद मतदान हुआ।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग ने इसे भविष्य के लिए “सबसे अच्छा कदम” बताया।

वर्कर्स पार्टी की सांसद रईसा खान ने यह स्वीकार करने के बाद पिछले साल सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था कि उन्होंने तीन अगस्त और चार अक्टूबर को सदन में झूठ बोला था। उन्हें संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन करने के लिए 35,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा।

विशेषाधिकार समिति (सीओपी) ने 10 फरवरी को अपनी अंतिम रिपोर्ट में कहा था कि वह ‘‘संतुष्ट’’ है कि सिंह ने शपथ के तहत सबूत देते हुए झूठ बोला था।

संसद के पास इन मामलों को लोक अभियोजक के पास भेजने का अधिकार है।

भाषा गोला यश