Slogans of 'Hair for Freedom' were raised in support of the protest

ऑस्कर विजेताओं ने काटे अपने बाल, लगाए ‘हेयर फॉर फ्रीडम’ के नारे, वायरल हुआ वीडियो

Hair for Freedom: ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्रियों ने प्रदर्शनों के समर्थन में बुधवार को अपने बाल काट लिए

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 5, 2022/10:56 pm IST

पेरिस। Hair for Freedom: फ्रांस की ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्रियों मेरियन कोटीलार्ड और जूलिएट बिनोच समेत विभिन्न हस्तियों ने ईरान में जारी प्रदर्शनों के समर्थन में बुधवार को अपने बाल काट लिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो भी साझा की। बिनोच ने अपने बाल काटते हुए कहा, “आजादी के लिए।” इसके बाद उन्होंने अपने कटे हुए बाल हवा में लहराए।

‘आदिपुरुष’ पर गरमाए अयोध्या के मुख्य पुजारी, फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की, कहा- रावण का स्वरूप… 

Hair for Freedom: ‘हेयर फॉर फ्रीडम’ हैशटैग के साथ साझा की गई यह वीडियो ऐसे समय में आई है जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं। दरअसल, ईरान में हाल में हिजाब सही तरीके से नहीं पहनने के आरोप में 22 वर्षीय महसा अमीनी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

Palak Tiwari: डार्क मल्टी कलर की ब्रालेट पहन पलक तिवारी ने चढ़ाया इंटरनेट का पारा

Hair for Freedom: इस घटना के बाद ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोधस्वरूप अपने बाल काटकर हवा में लहराए, जिसके बाद यह सिलसिला बन गया। कोटीलार्ड, बिनोच और दर्जनों अन्य महिलाओं ने अपने बाल काटने का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है।

और भी है बड़ी खबरें…