जापान में 200 लोगों को लेकर जा रही एएनए की उड़ान से निकलता दिखा धुआं, सुरक्षित उतरा विमान

जापान में 200 लोगों को लेकर जा रही एएनए की उड़ान से निकलता दिखा धुआं, सुरक्षित उतरा विमान

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 04:41 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 04:41 PM IST

तोक्यो, 24 अप्रैल (एपी) ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) के एक विमान में उड़ान के दौरान बुधवार को धुआं निकलता दिखा जिसके बाद उत्तरी जापान के शिन चिटोस हवाईअड्डे पर उसे सुरक्षित उतार लिया गया। सरकारी प्रसारक एनएचके ने यह जानकारी दी।

एनएचके ने कहा कि टोक्यो से आ रही एएनए की उड़ान में लगभग 200 लोग सवार थे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

उसने कहा गया कि इंजन बंद होने पर विमान के पंख वाले क्षेत्र से आ रहा धुआं कम हो गया।

जनवरी में, तोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस (जेएएल) की एक उड़ान और एक तट रक्षक विमान की टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई।

जेएएल के विमान से सभी 379 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाल लिया गया और वे बच गए। तटरक्षक विमान का पायलट घायल हो गया और चालक दल के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी।

एपी

प्रशांत पवनेश

पवनेश