सबसे घातक आतंकी हमला, मोगादिशु में 276 की हो चुकी है मौत

सबसे घातक आतंकी हमला, मोगादिशु में 276 की हो चुकी है मौत

  •  
  • Publish Date - October 16, 2017 / 07:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट मे मरने वालों की संख्या बढ़कर 276 पहंुच गई है। वहीं अन्य 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी लगी है। अधिकारियों के अनुसार महत्वपूर्ण मंत्रालयों के पास व्यस्त चैराहों को निशाना बनाया गया है। जिसके लिए ट्रक बम का सहारा लिया गया। सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इसी के साथ  लोगों से अपील की है कि वे रक्तदान के जरिए घायलों की मदद करें।

बियर से भरी कार का एक्सीडेंट, बियर बटोरने लोगों की लगी भीड़

शनिवार को होटल और बाजार में हुए ट्रक विस्फोट के कारण इमारत के मलबे के नीचे दबे पीड़ितों की तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि हमले के पिछे अल-कायदा से संबंध रखने वाले सोमाली आतंकवादी संगठन अल-शबाब का हाथ हो सकता है। यह संगठन देश को इस्लामी राज्य में बदलना चाहता है और देश के एक बड़े क्षेत्र पर नियंत्रण रखता है। 

आतंक के आका हाफिस सईद के आगे नतमस्तक पाकिस्तानी सियासत, खत्म होगी नजरबंदी