दक्षिण अफ्रीका-भारत व्यापार अवसरों का अधिकतम लाभ नहीं उठाया जा रहा : मनोनीत उच्चायुक्त

दक्षिण अफ्रीका-भारत व्यापार अवसरों का अधिकतम लाभ नहीं उठाया जा रहा : मनोनीत उच्चायुक्त

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 01:04 AM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 01:04 AM IST

जोहान्सबर्ग, तीन अगस्त (भाषा) भारत में दक्षिण अफ्रीका के मनोनीत उच्चायुक्त प्रोफेसर अनिल सूकलाल ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय उद्यम और स्थानीय व्यवसायों से आग्रह किया है कि वे अलग-अलग काम करना बंद करें तथा दोनों देशों के बीच व्यापार के अवसरों का अधिकतम लाभ लेने के लिए सहयोग करें।

सूकलाल शुक्रवार शाम को यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास और ‘इंडिया बिजनेस फोरम’ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम का आयोजन इस पद पर सेवा देने वाले भारतीय मूल के पहले दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को सम्मानित करने के लिए किया गया था।

सूकलाल ने कहा, ‘‘यहां बैठकों में मैंने जो कुछ पाया है, उनमें से एक यह है कि आप अलग-अलग काम करते हैं। जब मैं आप में से हर एक से बात करता हूं, तो मैं पाता हूं कि आप आपस में जानकारी और अवसरों को साझा नहीं कर रहे हैं, दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय व्यवसायों के बीच तो बिल्कुल भी नहीं। हमें यह देखना होगा कि हम इसमें बदलाव कैसे ला सकते हैं।’’

भाषा

शफीक रंजन

रंजन