कोविड-19 रोधी टीकाकरण के सभी प्रमाणों को मान्यता देगी दक्षिण अफ्रीका सरकार

कोविड-19 रोधी टीकाकरण के सभी प्रमाणों को मान्यता देगी दक्षिण अफ्रीका सरकार

  •  
  • Publish Date - May 29, 2022 / 12:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 28 मई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने कहा है कि वह प्रवेश बिंदुओं पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भ्रम और असुविधा से बचाने के लिए सभी सत्यापन योग्य टीकाकरण प्रमाणों को मान्यता देगी। यह निर्णय तब किया गया, जब कुछ यात्रियों ने ऐसे प्रमाणपत्र प्रस्तुत किये जो स्वास्थ्य नियमों के वर्तमान शासन में परिभाषित नहीं हैं।

सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों द्वारा प्रदान किए जा रहे कोविड -19 टीकाकरण दस्तावेजों पर भ्रम को दूर करने के लिए तेजी से काम किया है, जिनमें से कुछ को कथित तौर पर अपने मूल देशों से वैध प्रमाण पत्र होने के बावजूद कोविड जांच और आगमन पर संभावित पृथकवास से गुजरना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका की सरकारी संचार एवं सूचना सेवा (जीसीआईएस) ने एक बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के कुछ प्रवेश बिंदुओं पर हाल की घटनाओं पर संज्ञान लिया है, जिन्होंने टीकाकरण के प्रमाण प्रस्तुत किए हैं जो स्वास्थ्य नियमों के वर्तमान शासन में परिभाषित नहीं हैं।’’

इसने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों द्वारा उपलब्ध कराए गए टीकाकरण के सबूत मौजूदा नियमों के संदर्भ में सत्यापन योग्य थे, लेकिन विदेशों में विभिन्न अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न तरीकों से यह जटिल हो गया था।

बयान में कहा गया है, ‘‘चूंकि टीकाकरण के प्रमाण का कोई वैश्विक रूप से सहमत स्वरूप नहीं है। इसलिए इस प्रकार के प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों को असुविधा के बिना एक सहज और निष्पक्ष सत्यापन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, सरकार आज (27 मई 2022) से सभी सत्यापन योग्य टीकाकरण प्रमाणों को क्यूआर कोड के साथ मान्यता देगी, या तो कागज आधारित या इलेक्ट्रॉनिक।’’

भाषा अमित संतोष

संतोष