उत्तर कोरिया के सैन्य परेड आयोजित करने को लेकर दक्षिण कोरिया सतर्क |

उत्तर कोरिया के सैन्य परेड आयोजित करने को लेकर दक्षिण कोरिया सतर्क

उत्तर कोरिया के सैन्य परेड आयोजित करने को लेकर दक्षिण कोरिया सतर्क

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 7, 2021/4:24 pm IST

सियोल, सात सितंबर (एपी) उत्तर कोरिया द्वारा अपनी बढ़ती परमाणु और मिसाइल क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिये सैन्य परेड आयोजित करने को लेकर दिए गए संकेतों के बीच दक्षिण कोरिया की सेना ने मंगलवार को कहा कि वह इस संबंध में सतर्कता बरत रही है।

दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता कर्नल किम जुंग रैक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाएं सैन्य परेड जैसे व्यापक कार्यक्रमों की तैयारियों पर नजर रख रही है। उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों देशों की सेनाओं को क्या संकेत मिले हैं और परेड कब आयोजित होने की आशंका है।

ऐसी अटकलें हैं कि उत्तर कोरिया की अगली सैन्य परेड बृहस्पतिवार को देश के 73वें स्थापना दिवस पर शुरू हो सकती है।

एपी जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers