‘स्पेसएक्स’ के ‘स्टारशिप’ के हालिया प्रक्षेपण में आठ ‘डमी’ उपग्रहों को प्रक्षेपित किया

‘स्पेसएक्स’ के ‘स्टारशिप’ के हालिया प्रक्षेपण में आठ ‘डमी’ उपग्रहों को प्रक्षेपित किया

‘स्पेसएक्स’ के ‘स्टारशिप’ के हालिया प्रक्षेपण में आठ ‘डमी’ उपग्रहों को प्रक्षेपित किया
Modified Date: August 27, 2025 / 09:00 am IST
Published Date: August 27, 2025 9:00 am IST

वाशिंगटन, 27 अगस्त (एपी) निजी अंतरिक्ष कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने मंगलवार रात अपने विशाल रॉकेट ‘स्टारशिप’ का नया परीक्षण किया और पहली बार एक परीक्षण पेलोड-आठ डमी उपग्रहों को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक तैनात किया।

योजना के अनुसार अंतरिक्ष में करीब एक घंटे तक घूमने के बाद स्टारशिप हिंद महासागर में उतर गया।

स्टारशिप ने ‘साउथ टेक्सास’ में स्थित स्पेसएक्स के प्रक्षेपण स्थल ‘स्टारबेस’ से शाम साढ़े छह बजे के बाद उड़ान भरी। यह दुनिया के सबसे विशाल और सबसे शक्तिशाली रॉकेट का 10वां परीक्षण था जिसका उपयोग स्पेसएक्स और नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर वापस लाने के लिए करना चाहते हैं।

 ⁠

नासा ने इस दशक के अंत तक अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजने के लिए ‘स्पेसएक्स’ के साथ समझौता किया है। स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क का अंतिम लक्ष्य मंगल पर पहुंचना है।

इस ‘डेमो’ प्रक्षेपण में चालक दल का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।

परीक्षण में यान के ‘सुपर हेवी बूस्टर’ को भी सफलतापूर्व वापस लाया गया, जो अटलांटिक महासागर में उतरा। इसकी ‘लैंडिंग’ (उतरने) के लिए इंजन जलने की विशेष प्रक्रिया (लैंडिंग-बर्न) का परीक्षण किया गया।

‘स्टारशिप’ पृथ्वी की कक्षा में घूमता रहा। टेक्सस में दिन से रात हुई, फिर दोबारा दिन आ गया। उसके बाद योजना के मुताबिक यह हिंद महासागर में उतरा।

एक साल तक कई बार असफल रहने के बाद यह परीक्षण सफल रहा। जनवरी और मार्च में हुए दो परीक्षण उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के बाद असफल रहे थे और उनका मलबा समुद्र में गिर गया था। मई में हुआ नौवां परीक्षण भी असफल रहा था, जब यान संतुलन खो बैठा था और टूटकर बिखर गया था।

‘स्पेसएक्स’ ने इसके बाद ‘सुपर हेवी बूस्टर’ को फिर से डिजाइन किया, जिसमें बड़े और मजबूत पंख लगाए गए ताकि वह ज्यादा स्थिर हो सके। इस महीने कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी थी।

एपी सुरभि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में