स्पेन में दावानल को बुझाने में लगे कर्मियों को अब बारिश की आस |

स्पेन में दावानल को बुझाने में लगे कर्मियों को अब बारिश की आस

स्पेन में दावानल को बुझाने में लगे कर्मियों को अब बारिश की आस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : September 13, 2021/10:34 pm IST

मेड्रिड, 13 सितंबर (भाषा) दक्षिणी स्पेन के जंगलों में लगी आग को बुझाने में लगा अग्निशमन दल उसपर काबू पाने के लिये अब बारिश की आस लगाए बैठे है, जिसके सोमवार को होने की उम्मीद है। इस आग के कारण पिछले पांच दिन में 7,700 हेक्टेयर (लगभग 19,000 एकड़) जंगल तबाह हो चुका है और करीब 2,600 लोग अपने अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं।

स्पेन के अधिकारियों ने इसे छठी पीढ़ी की आग करार दिया है, जिसका कारण पृथ्वी पर बदलती जलवायु है, जिसे रोकना मुश्किल ही है।

स्पेन में, इसे ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ती हुई गतिशीलता के साथ जोड़ा जाता है, जहां आबादी कम हो रही है, जिससे जंगलों का खराब प्रबंधन होता है और जलने योग्य सामग्रियां एकत्र होती हैं ।

अग्निशमन सेवा के क्षेत्रीय निदेशक जुआन सांचेज ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमलोग सबसे जटिल आग का सामना कर रहे हैं । हम ग्रामीण पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के परिणामों के बारे में बहुत सारी बातें करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम उन्हें देख रहे हैं।’’

इससे पहले आग पर काबू पाने में सहायता करने के लिए रविवार को सेना को बुलाया गया। यह आग लकड़ी के छोटे टुकड़ों के जलने के कारण और भड़क गई है।

एपी रंजन दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers