'भारत में आतंकवाद निरोधक प्रयासों पर विशेष बैठक से बहुपक्षीय प्रयासों को मजबूती मिलने की उम्मीद' |

‘भारत में आतंकवाद निरोधक प्रयासों पर विशेष बैठक से बहुपक्षीय प्रयासों को मजबूती मिलने की उम्मीद’

'भारत में आतंकवाद निरोधक प्रयासों पर विशेष बैठक से बहुपक्षीय प्रयासों को मजबूती मिलने की उम्मीद'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 9, 2022/10:14 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, नौ अगस्त (भाषा) भारत अक्टूबर में आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर एक विशेष बैठक के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों की मेजबानी की तैयारी कर रहा है, ऐसे में संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि यह बैठक बहुपक्षीय और बहुआयामी आतंकवाद निरोधक प्रयासों को बढ़ाने तथा इन्हें मजबूत प्रदान करने में सहायक होगी।

भारत वर्ष 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति का अध्यक्ष है और आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर एक विशेष बैठक के लिए अक्टूबर में अमेरिका, चीन तथा रूस समेत 15 सदस्यीय इकाई के प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगा।

आतंकवाद निरोधक समिति के कार्यकारी निदेशालय के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक वीक्सियांग चेन ने कहा, ‘‘मैं परिषद को सूचित करना चाहूंगा कि आतंकवाद के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग पर आतंकवाद निरोधक समिति की आगामी विशेष बैठक 28 से 30 अक्टूबर, 2022 को नयी दिल्ली और मुंबई में आयोजित की जाएगी।’’

चेन ने मंगलवार को ‘आतंकवादी कृत्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए पैदा होने वाले खतरों’ पर संरा सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह आयोजन हमारे बहुपक्षीय और बहुआयामी आतंकवाद निरोधक प्रयासों के और विस्तार तथा मजबूती के मंच के रूप में काम करेगा।’’

परिषद में भारत का कार्यकाल इस साल दिसंबर में समाप्त होगा।

सुरक्षा परिषद के वर्तमान सदस्यों में अल्बानिया, ब्राजील, गैबन, घाना, भारत, आयरलैंड, केन्या, मेक्सिको, नॉर्वे और संयुक्त राष्ट्र अमीरात हैं। इसमें पांच स्थायी सदस्यों में चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका हैं।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers