श्रीलंका के सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय वापस बुलाया गया

श्रीलंका के सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय वापस बुलाया गया

  •  
  • Publish Date - July 30, 2021 / 08:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

कोलंबो, 30 जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के खतरे को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आगाह करने के बावजूद श्रीलंका में सभी सरकारी कर्मचारियों को सोमवार से वापस कार्यालय बुलाया गया है।

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अधिकारियों के घर से काम करने संबंधी परिपत्रों को निरस्त करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, ” जबकि, अधिकतर सरकारी कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है, ऐसे में जन सेवाओं की सामान्य बहाली को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”

वहीं, डॉक्टर के संघ ने कहा कि वायरस के डेल्टा स्वरूप के चलते श्रीलंका में जल्द ही प्रतिदिन करीब 4,000 मामले सामने आने का खतरा बरकरार है जबकि वर्तमान में रोजाना औसतन 1,500 मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

डॉ प्रसाद कोलोंबेज ने कहा कि पिछले 10 दिनों में संक्रमण के कारण 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश